जमीलुद मोहम्मद और रविंदर सारा की भारतीय जोड़ी को एशियाई खेलों की बीच वॉलीबॉल स्पर्धा के अपने शुरूआती पूल मुकाबले में जापानी जोड़ी के हाथों 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
जमीलुद और रविंदर की जोड़ी को पूल एफ के अपने पहले मैच में केंटुरो असाही और कत्सुहोरो शिरातोरी की जापानी जोड़ी के हाथों 35 मिनट में 14-21, 10-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.पूल एफ में भारत और जापान के अलावा थाईलैंड और कतर की जोड़ियों को रखा गया है.