भारत की ओर अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए. उन्हें गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है.
पुलिस ने बताया कि पश्चिम दिल्ली में यह दुर्घटना गुरुवार को तब हुई जब उनकी कार एक कॉल सेंटर से टकरा गई. 28 वर्षीय शर्मा हरियाणा की ओर से रणजी ट्राफी खेलते थे. द्वारका सेक्टर-21 में दुर्घटना के समय वह अपनी सुजुकी स्विफ्ट कार में सवार थे.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वी. रंगनाथन ने कहा कि शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें पश्चिम दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उनकी हालत गम्भीर लेकिन स्थिर है.
शर्मा ने भारत की ओर से चार एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के मिस्बा उल हक को आउट कर भारत को जीत दिलाई थी.