भारत की ट्वेंटी-20 विश्व कप में जीत के हीरो रहे मीडियम पेसर जोगिंदर शर्मा और एस.श्रीशांत को इंग्लैंड में अप्रैल में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामंट के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया है.
बीसीसीआई ने शनिवार को जिन खिलाड़ियों की सूची जारी की, उनमें पीयषू चावला और अजित अगरकर का नाम भी शामिल नहीं है. श्रीशांत टखने की चोट से उबर रहे हैं लेकिन उनकी ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाने की संभावना है. हालांकि जोगिंदर शर्मा, चावला और अगरकर को बाहर करने का कोई कारण पता नहीं चला है.
संभावित खिलाड़ी इस प्रकार है- वीरेंद्र सहवाग, दिनेश कार्तिक , गौतम गंभीर, एम विजय, महेंद्र सिंह धोनी, ए. रहाणे, सुरेश रैना, एस. बद्रीनाथ, रोहित शर्मा, रोबिन उथप्पा, युवराज सिंह, विराट कोहली, यूसुफ पठान, मनोज तिवारी, इरफान पठान, वृद्धिमान साहा, जहीर खान, अभिषेक नायर, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, मुनफ पटेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, आर पी सिंह, प्रज्ञान ओझा, एल. बालाजी, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार और नमन ओझा.