scorecardresearch
 

झारखंड में 28 साल बाद पंचायत चुनाव, पहला चरण शांतिपूर्ण

झारखंड में पंचायत चुनाव के पांच चरणों में से पहले चरण में आज 68 प्रतिशत मतदान हुआ और यह शांतिपूर्ण रहा.

Advertisement
X

झारखंड में पंचायत चुनाव के पांच चरणों में से पहले चरण में आज 68 प्रतिशत मतदान हुआ और यह शांतिपूर्ण रहा.

राज्य चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.’ अधिकारी ने कहा, ‘‘करीब 47 प्रतिशत मतदान हुआ है. हम अंतिम प्रतिशत साढ़े पांच बजे तक आने की उम्मीद कर रहे हैं.’

अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिलापरिषद सदस्य पद के लिए 9378 महिलाओं सहित 16 हजार 201 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement
Advertisement