उत्तर प्रदेश के सभी डाकघरों के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा करते हुए केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि वर्ष 2012 तक देश के सभी ढाई लाख ग्राम पंचायतो को ब्रॉडबैंड से जोड़ दिया जाएगा और गांवों के किसान भी इन्टरनेट पर अपनी खेती किसानी से संबंधित सभी आधुनिक जानकारी हासिल कर पायेंगे.
केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री पायलट शुक्रवार की देर शाम कानपुर के पूर्णचंद बाल विद्या निकेतन में थे. वह इस स्कूल के वाषिर्कोत्सव में हिस्सा लेने आये थे.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 129 डाकघरों के नवीनीकरण और उनको आधुनिक बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसमें लखनऊ के 10 डाकघरों को मिलाकर कुल 89 के आधुनीकीकरण और नवीनीकरण का काम किया जा चुका है.
पायलट ने बताया कि आगामी वर्ष 2012 तक देश के ग्रामीण क्षेत्रों को भी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर दिया जाएगा और इस योजना में करीब एक हजार 870 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार खर्च करेगी.
उन्होंने कहा कि 2012 तक ग्रामीण क्षेत्र की जो ग्राम पंचायतें दूर संचार क्रांति में शामिल नही हो पायी है उनकी भागीदारी भी आगामी दो सालों में सुनिश्चित की जायेंगी.
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री ने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि वर्ष 2012 तक देश की सभी ढाई लाख ग्राम पंचायतें हाईटेक हो जायेंगी । इससे देश का किसान इन्टरनेट के माध्यम से अपने गांव में ही खेती की आधुनिक विधियों तथा अपने खेतों की खसरा खतौनी के बारे में जानकारी पा पाएगा.
पायलट ने कहा कि बड़े शहरों की तरह ही दूरदराज के गांवों में भी दूर संचार की सेवायें पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा हेै और जल्द ही पूरा देश दूर संचार सेवाओं का लाभ उठा सकेगा.