झारखंड निर्माण के दस साल बाद राज्य में रविवार को पहली बार पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. कड़ी सुरक्षा और चौकसी के बीच रविवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का शुभारंभ होगा.
राज्य के मुख्य सचिव एके सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘राज्य में 32 सालों बाद पंचायत का चुनाव होगा. पंचायती व्यवस्था के नहीं होने से राज्य ने पिछले कई सालों में केंद्र की तरफ से विकास के लिए दी जाने वाली कई सौ करोड़ की राशि खो दी है. अब हमारे पास यह सुअवसर है कि हम पंचायती राज के चुनाव द्वारा राज्य में विकास कार्यों को बढ़ावा दें.’
गौरतलब है कि राज्य में पांच चरणों में पंचायत के चुनाव होने हैं. चुनावों में सुरक्षा बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की 426 कंपनियों को तैनात किया गया है.