scorecardresearch
 

डे हत्याकांड: महिला पत्रकार 1 दिसंबर तक हिरासत में

समाचार पत्र 'मिड डे' के वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र की महिला पत्रकार को गिरफ्तार किया. उन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें एक दिसम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
X

समाचार पत्र 'मिड डे' के वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र की महिला पत्रकार को गिरफ्तार किया. उन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें एक दिसम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

पूरे प्रकरण से पत्रकार बिरादरी हैरान है. गिरफ्तार महिला पत्रकार जिगना वोरा पर माफिया सरगना छोटा राजन को डे का मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल नम्बर और उनके रहने का पता उपलब्ध कराने का आरोप है. छोटा राजन ने 11 जून को हुई इस सनसनीखेज हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है.

वोरा को मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने जांच के लिए बुलाया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने मुम्बई के कई समाचार पत्रों में काम किया है. 'मिड डे' में वरिष्ठ पद पर कार्यरत 56 वर्षीय डे अंडरवर्ल्ड पर लगातार लिख रहे थे. मध्य मुम्बई के पवई इलाके में 11 जून को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनके आवास के नजदीक गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी.

बताया जाता है कि वोरा के डे से अच्छे सम्बंध थे. मामले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर मीडियाकर्मी, खासकर अपराध की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार हैरान हैं. वहीं, हत्याकांड में एक पेशेवर सहकर्मी की गिरफ्तारी की बात सुनने के बाद डे की मां बीना डे रो पड़ीं. उन्होंने कहा, "मुझे यकीन नहीं होता कि कोई सहकर्मी इस हद तक गिर सकता है और उसकी हत्या में शामिल हो सकता है."

Advertisement

वह याद करती हैं कि 11 जून को उनका बेटा यह कहकर घर से निकला कि आधे घंटे में लौट आएगा. लेकिन वह नहीं लौटा. उन्होंने कहा, "मैं समझ नहीं पा रही हूं कि मेरे बेटे को इस तरह क्यों निशाना बनाया गया, जबकि उसने किसी के बारे में कभी बुरा नहीं कहा और न ही किसी को नुकसान पहुंचाया." वोरा पिछले कई महीने से जांच के घेरे में थीं. पहले भी उनसे दो बार पूछताछ की जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement