महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की विशेष अदालत ने वरिष्ठ अपराध रिपोर्टर जे. डे की हत्या के लिये कथित तौर पर हथियार उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी को 28 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
दीपक सिसोदिया ने छोटा राजन के कथित सहयोगी सतीश कालिया को नैनीताल में प्वाइंट 32 एमएम का अमेरिका निर्मित रिवॉल्वर दिया था. सिसोदिया को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार किया.
नगर के अंग्रेजी टेबलॉयड मिड डे में काम करने वाले डे को 11 जून को मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.