कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारतीय शूटरों और पहलवानों का दबदबा रहा. शूटिंग में भारत को दो गोल्ड मेडल मिले. भारतीय शूटिंग के गोल्डन ब्वॉय गगन नारंग ने 50 मी. राइफल इवेंट में गोल्ड पर निशाना साधा. ये उनका चौथा गोल्ड है. दूसरी तरफ निशानेबाज विजय कुमार ने भी हरप्रीत सिंह के साथ मिलकर 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता.