पंकज आडवाणी ने ग्वांग्झू में हो रहे एशियाई खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया है. उन्होंने देश की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बिलियर्ड्स में जीत का परचम फहराया.
पंकज आडवाणी ने फाइनल में म्यांमार के खिलाड़ी को 3-2 से मात दी. इससे पहले भारतीय महिला निशानेबाजों हिना सिद्धू, अनुराज सिंह और सोनिया राय ने रविवार को एशियाई खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता.
भारतीय तिकड़ी ने 1140 का स्कोर बनाया, जो स्वर्ण पदक जीतने वाले दक्षिण कोरिया की युन्मी गिम, बुनघीद किम और लिम हो ली से एक अंक कम रहा है. की सुन, जुन वेन ग्ओ और लिंग सू यू की चीन की तिकड़ी को 1139 अंक के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. हिना ने 381 का स्कोर बनाया जबकि अनु और सोनिया ने क्रमश: 380 और 379 अंक बटोरे जिससे भारत ने निशानेबाजी में अपना तीसरा रजत पदक जीता.
इससे पहले गगन नारंग ने अभिनव बिंद्रा और संजीव राजपूत के साथ मिलकर 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा और व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता था. हीना और अनु ने पिछले माह दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था.
इससे पहले भारतीय निशानेबाज विजय कुमार ने एशियाई खेलों की पुरुष व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जबकि अन्य भारतीय निशानेबाज गुरप्रीत कुमार और ओंकार सिंह फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे.
विजय ने क्वालीफिकेशन राउंड में आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उन्होंने फाइनल में 101.4 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ कुल 680.4 के स्कोर के साथ भारत के लिए कांस्य पदक जीता. उन्होंने क्वालीफाइंग में 97, 98, 98, 96, 97, 93 की सीरीज के साथ 579 का स्कोर बनाया.{mospagebreak}
दक्षिण कोरिया के ली डेम यंग ने 685.8 के स्कोर के साथ स्वर्ण, जबकि चीन के टैंग जोंगलियांग ने 684.5 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता. इससे पहले क्वालीफिकेशन राउंड में गुरप्रीत 573 के स्कोर के साथ 20वें जबकि ओंकार 568 के स्कोर के साथ 28वें स्थान पर रहे. गौरतलब है कि एशियाई खेलों के पहले दिन भारत 2 रजत पदक अपनी झोली में डालने में सफल रहा.