scorecardresearch
 

एशियाड: हॉकी में भारत ने बांग्‍लादेश को 9-0 से रौंदा

स्टार ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के चार गोल की बदौलत भारत ने 16वें एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए बुधवार को बांग्लादेश को 9-0 से रौंदा.

Advertisement
X

स्टार ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के चार गोल की बदौलत भारत ने 16वें एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए बुधवार को बांग्लादेश को 9-0 से रौंदा.

पहले मैच में हांगकांग को 7-0 से हराने वाली भारतीय टीम ने उसी लय को बरकरार रखा. भारत ने पहले हाफ में तीन और दूसरे हाफ में छह गोल दागे. दूसरी ओर भारत के पूर्व कोच गेरहार्ड राक के मार्गदर्शन में खेल रही बांग्लादेशी टीम पूरे मैच में कहीं नजर नहीं आई.

भारत के लिये संदीप ने (13वें, 47वें, 63वें और 66वें मिनट) ने चार पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किये. उनके अलावा अनुभवी फारवर्ड तुषार खांडेकर ने दो (दूसरा और 39वां मिनट) जबकि कप्तान राजपाल सिंह (37वां), शिवेंद्र सिंह (22वां) और धरमवीर सिंह (69वां मिनट) ने गोल दागे.

भारत को अब दो दिन के ब्रेक के बाद 20 नवंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और अगले दिन जापान से भिड़ना है.

Advertisement
Advertisement