scorecardresearch
 

फ्रांस की पहल का स्‍वागत करता हूं: पीएम

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि जैतापुर में परमाणु रिएक्टर स्थापित करने के लिए भारत और फ्रांस के बीच बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और मैं फ्रांस की इस पहल का स्‍वागत करता हूं.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि जैतापुर में परमाणु रिएक्टर स्थापित करने के लिए भारत और फ्रांस के बीच बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और मैं फ्रांस की इस पहल का स्‍वागत करता हूं.

प्रधानमंत्री के अनुसार भारत और फ्रांस ने वर्ष 2012 तक 12 अरब यूरो का व्यापार लक्ष्य निर्धारित किया. उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष एक और ऐसा क्षेत्र है, जिसमें भारत और फ्रांस तेजी से प्रगति कर रहे हैं.

वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के लिए स्थायी सदस्यता विश्व में समानता के लिए महत्वपूर्ण है. सरकोजी ने कहा कि आप एक अरब लोगों को विश्व मामलों के निपटारे से अलग नहीं रख सकते.

सरकोजी के अनुसार वर्ष 2008 में ही उन्होंने खुद भारत को विश्व के परमाणु संपन्न देशों के संगठन का सदस्य बनाने के विचार का समर्थन किया था. सरकोजी ने पाकिस्तान से कहा कि वह आतंकवाद से संघर्ष का दृढ़निश्चय करे. फ्रांस के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के साथ संबंध सामान्य करने में भारत के प्रयासों की प्रशंसा की.

Advertisement
Advertisement