भारत और फ्रांस ने महाराष्ट्र में जैतापुर परमाणु संयंत्र में रियक्टर इकाई के कार्यान्वयन के लिए सामान्य ढांचागत समझौते पर हस्ताक्षर किये.
रियक्टरों के निर्माण के लिए फ्रांस की परमाणु कंपनी ओरेवा और भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लि. के बीच ‘अर्ली वर्क्स’ समझौता हुआ है.
इसके साथ ही भू-विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए इसरो और फ्रांस के सीएनई के बीच सहमति पत्र पर दस्तखत किए गए हैं.
इससे पहले दिल्ली में देर रात फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी और उनकी पत्नी कार्ला ब्रूनी को पीएम मनमोहन सिंह ने सरकोजी निजी दावत दी. जिसमें भारत की तमाम हस्तियां मौजूद थीं.सरकोजी चार दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे हैं.
आज हैदराबाद हाउस में भारत-फ्रांस के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होनी है जबकि पीएम मनमोहन सिंह और सरकोजी की औपचारिक बातचीत होनी है.
इसके अलावा मिराज लड़ाकू विमानों को लेकर समझौते की भी संभावना है. इन अहम फैसलों से पहले सरकोज़ी आगरा और फतेहपुर सीकरी की सैर से तरोताजा होकर लौटे हैं. फतेहपुर सीकरी में उन्होंने पत्नी कार्ला ब्रूनी संग किले में करीब आधे घंटे बिताए. जहां उनके लिए सूफी संगीत का विशेष इंतजाम था.