scorecardresearch
 

भारत, फ्रांस ने की असैन्य परमाणु सहयोग पर चर्चा

भारत की यात्रा पर आए फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रविवार रात रात्रिभोज पर मिले. समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने असैन्य परमाणु सहयोग पर चर्चा की जिस पर सोमवार को कुछ करार होने की संभावना है.

Advertisement
X

भारत की यात्रा पर आए फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रविवार रात रात्रिभोज पर मिले. समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने असैन्य परमाणु सहयोग पर चर्चा की जिस पर सोमवार को कुछ करार होने की संभावना है.

सिंह ने अपने सरकारी निवास पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी कार्ला ब्रूनी के लिए निजी भोज आयोजित किया जिसमें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, विदेश मंत्री एस एम कृष्णा समेत कुछ वरिष्ठ मंत्रियों तथा विदेश सचिव निरूपमा राव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने हिस्सा लिया.

समझा जाता है कि इस भोज के अवसर पर भेंट के दौरान फ्रांसीसी नेता ने असैन्य परमाणु दायित्व कानून से जुड़ा मुद्दा उठाया जिस पर उन्हें कहा गया कि यदि कोई चिंताएं हैं तो उनका समाधान किया जाएगा.

Advertisement

शनिवार की आधिकारिक वार्ता के दौरान दोनों नेता असैन्य परमाणु सहयोग के अलावा आतंकवाद, समेत कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि फ्रांस अपने परमाणु आपूर्तिकर्ताओं के लिए कानूनी सुरक्षा की मांग कर रहा है. सारकोजी रविवार को आगरा से यहां पहुंचे. आगरा में फ्रांसीसी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने ताजमहल, फतेहपुर सीकरी देखा.

सारकोजी शनिवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर बेंगलूर पहुंचे थे जहां वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन गए थे.

यहां पहुंचने के तुरंत बाद उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के साथ साथ परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की सदस्यता के लिए भारत का समर्थन किया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एनएसजी, मिसाइल टेक्नॉलोजी कंट्रोल रिजीम, आस्ट्रेलियाई समूह और वास्सेनर व्यवस्था जैसे संगठनों के लिए भारत की पूर्ण सदस्यता का समर्थन किया था जिसके करीब एक महीने बाद सारकोजी की ओर से भी भारत के लिए एनएसजी सदस्यता के लिए समर्थन आया है. ओबामा ने सुरक्षा परिषद के लिए भारत की स्थायी सदस्यता का भी समर्थन किया था.

Advertisement
Advertisement