केन्द्रीय जांच ब्यूरों ने जयपुर में अक्तूबर 2006 में दारा सिंह उर्फ दारिया फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में भारतीय पुलिस सेवा के 1991 बैच के वरिष्ठ अधिकारी ए पुन्नुचामी को जयपुर में गिरफ्तार कर लिया है.
सीबीआई प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुन्नुचामी को सोमवार को जयपुर की सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने इस प्रकरण में पुन्नुचामी के अलावा अन्य किसी पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी की गिरफ्तारी से इंकार किया है.
गौरतलब है कि सीबीआई ने वर्ष 2006 में जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में दारा सिंह उर्फ दारिया को कथित फर्जी मुठभेड़ में मारने के आरोप में राजस्थान राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो के महानिरीक्षक ए पुन्नुचामी के अलावा 4 अन्य पुलिस अधिकारियों सर्किल पुलिस अधिकारी निसार अहमद नरेश शर्मा सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह और पुलिस निरीक्षक सत्य नारायण गोदारा को मार्च 2011 में गिरफ्तार किया था. चारों पुलिस अधिकारी इन दिनों न्यायिक हिरासत में है.
कथित फर्जी दारिया मुठभेड़ प्रकरण के दौरान ए पुन्नचामी राजस्थान पुलिस के एटीएस के उप महानिरीक्षक थे.