scorecardresearch
 

आईआईटी में प्लेसमेंट कल से शुरू, 120 कंपनियों के आने की संभावना

आईआईटी कानपुर में छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट कल से आरंभ होगा, जिसमें कल पहले दिन 16 बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियां छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लेंगी और 20 दिसंबर तक चलने वाले इस प्लेसमेंट में करीब 120 बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियां छात्र छात्राओं का नौकरी के लिये चयन करेंगी.

Advertisement
X

आईआईटी कानपुर में छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट कल से आरंभ होगा, जिसमें कल पहले दिन 16 बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियां छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लेंगी और 20 दिसंबर तक चलने वाले इस प्लेसमेंट में करीब 120 बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियां छात्र छात्राओं का नौकरी के लिये चयन करेंगी.

आईआईटी कानपुर द्वारा आज शाम जारी एक बयान में कहा गया कि ऐसी उम्मीद है कि इस बार संस्थान के छात्र छात्राओं का बेहतर चयन होगा क्योंकि पिछले दो वर्षों के मुकाबले इस बार देश की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है. इस बार संस्थान के करीब एक हजार छात्र छात्राओं ने प्लेसमेंट कार्यालय में अपना पंजीकरण कराया है, जिसमें 450 अंडर ग्रेजुएट छात्र, 550 पोस्ट ग्रेजुएट छात्र शामिल है.

उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट शुरू होने से पहले ही कुछ बहुराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियों जैसे माइक्रोसाफ्ट, रिलायंस, यूनीनोर और आईटीसी ने कुछ छात्र छात्राओं का चयन कर लिया है तथा अभी तक इस बार का सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले छात्र को 30 लाख रुपये प्रति वर्ष का वेतन प्रस्ताव है, जबकि सबसे कम वेतन पाने वाले छात्र भी पांच लाख रूपये प्रति वर्ष है.

Advertisement

इस बार प्लेसमेंट में छात्रों की मदद के लिये आईआईटी प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये है तथा छात्रों को बायोडाटा बनाने से लेकर कैसे कंपनियों के सामने प्रस्तुत होने के बारे में बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement