टीम इंडिया के खिलाड़ी सुरेश रैना पर बुकी की सहयोगी से संबंध होने का आरोप लगा है. हालांकि सुरेश रैना और बीसीसीआई ने इस तरह के आरोप से इनकार किया है.
बीसीसीआई ने मामले की आईसीसी जांच से भी इनकार किया है. गौरतलब है कि अब तक पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग चुके हैं. हाल में किसी भारतीय खिलाड़ी के इस तरह के मामलों में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है.