भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रद्द घोषित कर दिया गया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर भी 1-0 से कब्जा जमा लिया है.
गोवा के मडगांव में मैदान गीला होने की वजह से मैच रद्द घोषित कर किया गया. काफी इंतजार के बाद भी खेल शुरू होने की स्थिति नहीं बन सकी. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी है.
3 साल पहले 24 सितम्बर को भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था और आज ऑस्ट्रेलिया को खाली हाथ घर जाने पर मजबूर कर दिया है. सीरीज के दौरान धोनी एंड कंपनी ने जिस तरह जीत के सफर को बनाए रखा, वह हौसले बढ़ाता है, हिम्मत दिलाता है कि बड़ा स्कोर खड़ा करना हो या लक्ष्य का पीछा करना हो, इस टीम के लिए असंभव कुछ भी नहीं है.