विराट कोहली के धैर्यपूर्ण शतक और सुरेश रैना के आतिशी अर्धशतक की बदौलत भारत ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली.
आस्ट्रेलिया ने कप्तान माइकल क्लार्क (नाबाद 111) के नाबाद शतक की मदद से तीन विकेट पर 289 रन बनाये थे, जिसके जवाब में भारत ने कोहली (121 गेंद में 118 रन) के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से 48.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाकर मैच जीत लिया.
कोहली ने शतक जड़ने के अलावा युवराज सिंह (58) के साथ तीसरे विकेट के लिए 137 जबकि रैना (नाबाद 71) के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन जोड़े. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा जबकि रैना ने 47 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का जड़ा.
इससे पहले कोच्चि में 17 अक्तूबर को होने वाला श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत काफी खराब रही और उसने दूसरी ही गेंद पर शिखर धवन (00) का विकेट गंवा दिया जो क्लाइंट मैकाय की मूव होती गेंद पर बोल्ड हो गये.
दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (15) भी अधिक देर तक विकेट पर नहीं टिक सके और मैकाय की गेंद से छेड़छाड़ के प्रयास में विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमा बैठे. कोहली और युवराज ने इसके बाद भारत को संकट से उबारा. युवराज ने जान हास्टिंग्स की गेंद पर चौके के साथ खाता खोला जबकि कोहली ने भी इस तेज गेंदबाज पर लगातार दो चौके जड़े. दोनों ने 20वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया.{mospagebreak}
युवराज इसके बाद मैकाय की धीमी गेंद को पुल करने के प्रयास में चूककर बोल्ड हो गये. उन्होंने 87 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके मारे. कोहली और रैना ने इसके बाद भारत को जीत के करीब पहुंचाया. रैना ने होप्स की गेंद पर लगातार तीन चौके के साथ 38वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.
कोहली ने इसके बाद हास्टिंग्स की गेंद को स्वीपर कवर पर दो रन के लिए खेलकर 111 गेंद में नौ चौकों की मदद से अपना तीसरा शतक पूरा किया. उन्होंने मैकाय के 43वें ओवर में लगातार दो चौके और एक छक्का मारा. वह हालांकि अगली ही गेंद पर भाग्यशाली रहे जब प्वाइंट पर नाथन हारिट्ज ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया.
कोहली हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये और हास्टिंग्स के अगले ओवर में लांग आन पर बाउंड्री के समीप होप्स को कैच थमा बैठे. हास्टिंग्स ने इसी ओवर में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (00) को भी बोल्ड करके मेजबान टीम को दोहरा झटका दिया .
भारत को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 33 रन की दरकार थी. रैना ने इस बीच मैकाय की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. रैना ने इसके बाद मैकाय पर चौके और हास्टिंग्स पर छक्के के साथ भारत की राह आसान की. सौरव तिवारी ने मिशेल स्टार्क पर लगातार दो चौके के साथ सात गेंद शेष रहते भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया. वह 12 रन बनाकर नाबाद रहे.{mospagebreak}
इससे पहले क्लार्क के अलावा कैमरून वाइट (नाबाद 89) और माइक हसी (69) ने भी आस्ट्रेलिया की ओर से उम्दा पारियां खेली. धोनी का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ. तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने आठवें ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों शान मार्श (00) और टिम पेन (09) को पवेलियन भेजकर आस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 16 रन किया.
क्लार्क और हसी ने इसके बाद पारी को संभाला और रन गति में भी सुधार किया. इस जोड़ी ने 26वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. क्लार्क ने 29वें ओवर में रैना की गेंद को कट करके चार रन के लिए भेजकर 76 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि हसी ने अगले ओवर में युवराज की गेंद पर एक रन के साथ 62 गेंद में 50 रन का आंकड़ा छुआ. हसी इसके बाद आर अश्विन की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा आउट हो गये. उन्होंने 78 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जड़े.
क्लार्क ने इसके बाद वाइट के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. अंतिम ओवरों में आस्ट्रेलियाई जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. वाइट ने 47वें ओवर में नेहरा पर दो चौके के बाद अगले ओवर में प्रवीण पर दो छक्कों के साथ सिर्फ 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. क्लार्क ने भी अगले ओवर में नेहरा की गेंद को छह रन के लिए भेजा. वाइट ने अंतिम ओवर में विनय कुमार पर तीन छक्के और एक चौके सहित 23 रन जोड़े जिससे यह पारी का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ.