scorecardresearch
 

माही की मौत का गुनहगार मकान मालिक गिरफ्तार

पिछले महीने चार साल की माही के एक खुले बोरवेल में गिरकर जान गंवाने के मामले में पुलिस ने उस घर के मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उसके माता-पिता किरायेदार के रूप में रह रहे थे.

Advertisement
X

पिछले महीने चार साल की माही के एक खुले बोरवेल में गिरकर जान गंवाने के मामले में पुलिस ने उस घर के मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उसके माता-पिता किरायेदार के रूप में रह रहे थे.

रोहताश तायल को शनिवार को गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अब तक तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इससे पहले पुलिस ने हिम्मत और सतबीर नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने उस बोरबेल के बगल में एक और बोरवेल खोदा था जिसमें माही गिरी थी.

तायल को पुलिस ने न्यायाधीश सचिन यादव की अदालत में पेश किया जहां यादव ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हिम्मत और सतबीर पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं.

पूछताछ के दौरान तायल ने ठेकेदार सतीश कुमार का नाम लिया. भिवानी का रहने वाला कुमार अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. गत 21 जून को माही यहां 70 फुट गहरे एक बोरेवल में गिर गयी थी. उसे चार दिनों के बचाव अभियान के बाद जब बाहर निकाला गया तब वह मर चुकी थी.

Advertisement
Advertisement