आखिरकार बेरहम मौत से हार गई 5 साल की मासूम माही. उस मां-बाप पर गमों का पहाड़ टूट गया है जो 20 जून की रात 11 बजे तक अपनी लाडली पर जहां भर की खुशियां लुटा रहे थे. लेकिन माही से 86 घंटे की जुदाई अब उम्र भर की जुदाई बन चुकी है. माही 70 फीट गहरे बोरवेल से निकाल तो ली गई लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.