scorecardresearch
 

संसद में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का अभिभाषण

संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया.

Advertisement
X
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल

संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया. उनके अभिभाषण में मुख्य बातें इस प्रकार हैं:

-सरकार की प्राथमिकता मुद्रास्फीति से मुकाबला करना और खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से आम आदमी के हितों की रक्षा करना है.

-सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की कमी के कारण उत्पन्न समस्याओं को प्रमुखता के आधार पर निपटाना.

-समाज के गरीब, कमजोर और वंचित वर्गों के लिए आर्थिक विकास में उपयुक्त भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए आर्थिक विकास की गति को बनाए रखना.{mospagebreak}

-आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के मामलों में अचूक सतर्कता बनाए रखना.

-एक ऐसी विदेशी नीति अपनाना जिससे वैश्विक स्तर पर हमारी आवाज सुनी जाए और हमारे हितों की रक्षा हो.

-मुद्रास्फीति का दीर्घकालीन समाधान उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ोतरी में निहित है.

-सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को उनके सभी उत्पादों के लिए लाभदायक मूल्य मिले.

-मंत्रियों का एक समूह भ्रष्टाचार से निपटने और पारदर्शिता लाने के लिए सभी तरह के उपायों पर विचार कर रहा है.

Advertisement

-समूह को सार्वजनिक खरीद नीति बनाने, मंत्रियों के विवेकाधीन अधिकारों की समीक्षा एवं उन्हें खत्म करने, प्राकृतिक संसाधनों के दोहन की प्रतिस्पर्धी प्रणाली, लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों का तेजी से निपटान और लोक सेवकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की सुविधा के लिए कानूनों में संशोधन जैसे मुद्दों पर विचार करना है.{mospagebreak}

-सरकार ने प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए चुनाव सुधारों पर एक समिति गठित की है. नेशनल मिशन फार डिलीवरी आफ जस्टिस एंड लीगल रिफाम्र्स के विवरण को जल्द ही अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है.

-सरकार कालेधन के दुष्प्रभावों के बारे में पूरी तरह से चिंतित है. वह काले धन को वापस लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी और दोषियों को सजा दिलाएगी.

-सरकार निजी एफएम रेडियो की सुविधा एक लाख और इससे अधिक आबादी वाले सभी शहरों तक पहुंचाएगी.

-खान एवं खनिज विकास एवं नियमन कानून की जगह एक नया कानून लाने का प्रस्ताव किया गया है.

-उम्मीद है कि संविधान संशोधन विधेयक से संसद में महिलाओं को आरक्षण उपलब्ध होगा और राज्य विधानसभाओं के मामले में लोक सभा द्वारा जल्द से जल्द विचार किया जाएगा.{mospagebreak}

-कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से महिलाओं के संरक्षण वाला विधेयक पेश किया गया है. सरकार यौन अपराध से बच्चों की रक्षा करने के लिए एक विधेयक लाने का प्रस्ताव करती है.

Advertisement

-जम्मू कश्मीर के वार्ताकार अपने प्रयासों में सफलतापूर्वक जुटे हैं.

-रक्षा प्रौद्योगिकियों के देशज विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. देशज मल्टी रोल हल्के लड़ाकू विमान तेजस को भारतीय वायु सेना में शामिल किया जा रहा है.

-जब तक पाकिस्तान अपनी जमीन का उपयोग भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं होने देता रहेगा, हम पाकिस्तान के साथ अर्थपूर्ण बातचीत के जरिए मुद्दों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने की कोशिश करते रहेंगे.

-मिस्र में हाल ही में ऐतिहासिक घटनाक्रम घटे. एक लोकतांत्रिक देश होने के नाते भारत अन्यत्र लोकतंत्र के उदय का स्वागत करता है.

Advertisement
Advertisement