scorecardresearch
 

पीएम को उम्मीद, बजट सत्र होगा शांतिपूर्ण

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई कि सोमवार से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा जिसमें सरकार विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले हर विषय पर चर्चा करने को तैयार है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई कि सोमवार से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा जिसमें सरकार विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले हर विषय पर चर्चा करने को तैयार है.

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की ओर से संसद सत्र की पूर्व संध्या पर बुलाई गई परंपरागत सर्वदलीय बैठक के बाद सिंह ने संवादददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि संसद का यह सत्र उपयोगी और उत्पादक होगा. जहां तक सरकार का सवाल है वह विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है.

भ्रष्टाचार के मामलों की जेपीसी से जांच कराने की विपक्ष की मांग पर शीतकालीन सत्र से चले आ रहे गतिरोध को तोड़ने के प्रयास में बुलाई गई इस बैठक के नतीजों के परिप्रेक्ष्य में पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि मैं हमेशा आशावादी रहता हूं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह सत्र शांतिपूर्ण, उत्पादक और उपयोगी रहेगा. बजट सत्र को बहुत ही महत्वपूर्ण संसद सत्र बताते हुए सिंह ने कहा कि बजट पेश करने सहित इसमे बहुत सारे विधायी कार्य निपटाने हैं.

Advertisement
Advertisement