पंद्रहवीं लोकसभा का सातवां सत्र 21 फरवरी से शुरू होगा और एक अंतराल के बाद इसके 21 अप्रैल को संपन्न होने की संभावना है.
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को केंद्रीय कक्ष में 21 फरवरी की सुबह 11 बजे संबोधित करेंगी.
विभिन्न मंत्रालयों-विभागों की अनुदान मांगों पर स्थायी समितियां विचार कर सकें, इसके लिये बजट सत्र का पहला चरण 16 मार्च को खत्म हो जायेगा. आम बजट 28 फरवरी को पेश किया जाएगा. सत्र का दूसरा चरण चार अप्रैल से शुरू होगा. इसके 21 अप्रैल तक चलने की संभावना है.
गौरतलब है कि 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले सहित भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों पर संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग पर विपक्ष के अड़े रहने के कारण संसद के शीतकालीन सत्र में कोई खास विधायी कामकाज नहीं हो सका था.
संसद का बजट सत्र महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें रेल बजट के साथ ही आम बजट पेश होना है.