scorecardresearch
 

गुजरात पुलिस को भी चाहिए अबू जिंदाल

गुजरात पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादी सैयद जैबीउद्दीन उर्फ अबू जिंदाल को हिरासत में दिए जाने की मांग की है. जिंदाल को 21 जून को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. राज्य के आतंकवादी विरोधी दस्ते को दो मामलों में उसकी तलाश है.

Advertisement
X
अबू जिंदाल
अबू जिंदाल

गुजरात पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादी सैयद जैबीउद्दीन उर्फ अबू जिंदाल को हिरासत में दिए जाने की मांग की है. जिंदाल को 21 जून को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. राज्य के आतंकवादी विरोधी दस्ते को दो मामलों में उसकी तलाश है.

पुलिस महानिदेशक चितरंजन सिंह ने कहा, ‘हमने ही सबसे पहले उसके नाम का खुलासा किया था. हमारा एटीएस जिंदाल को यहां लाने के लिए दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और हमने औपचारिक रूप से अपना अनुरोध दर्शा दिया है.’

कथित रूप से मुंबई हमलों में शामिल रहे जिंदाल की गुजरात पुलिस को 2006 के कालूपुर रेलवे स्टेशन बम विस्फोट मामले और राज्य के युवकों को आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों में भर्ती करने में उसकी भूमिका संबंधी मामले में तलाश है.

Advertisement
Advertisement