scorecardresearch
 

सरकार की उपलब्धियां काफी प्रभावशाली: चिदंबरम

कांग्रेस के वर्ष 2009 के चुनावी घोषणापत्र को लागू करने में हुई प्रगति का जायजा लेने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं की होने वाली बैठक से पहले वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि पार्टी नीत गठबंधन की उपलब्धियां काफी प्रभावशाली हैं.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

कांग्रेस के वर्ष 2009 के चुनावी घोषणापत्र को लागू करने में हुई प्रगति का जायजा लेने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं की होने वाली बैठक से पहले वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि पार्टी नीत गठबंधन की उपलब्धियां काफी प्रभावशाली हैं.

मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में चिदंबरम ने कहा, ‘आप उपलब्धियों की सूची देखें, आने वाले कल में यह परिलक्षित होगी. मुझे लगता है कि तीन साल और नौ महीने की अवधि में उपलब्धियां काफी प्रभावशाली रहीं हैं.’

खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण पर लंबित विधेयकों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘दोनों विधेयकों पर लोकायुक्त के साथ काम प्रगति पर है. इनमें से सभी पर अलग-अलग स्तर पर काम हो रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि लोकायुक्त विधेयक करीब पूरा होने वाला है और खाद्य सुरक्षा कानून भी अगर संसद के शीतकालीन सत्र में नहीं तो बजट सत्र में पारित हो जाएगा.’

चिदंबरम ने यह भी कहा कि यूपीए 2 के प्रदर्शन की बैलेंस शीट देखते समय किये जा चुके काम और जिन कामों पर प्रगति चल रही है ,उनपर विचार करना चाहिए.

Advertisement

शुक्रवार को हरियाणा के सूरजकुंड में दिनभर चलने वाली बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के सभी कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य शामिल होंगे.

पार्टी 2009 के लोकसभा चुनावों में जारी चुनावी घोषणापत्र में किये गये वादों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगी.

Advertisement
Advertisement