दिवंगत लीबियाई तानाशाह नेता मुअम्मर गद्दाफी, उनके बेटे मुअत्तज्जिम और एक पूर्व सहायक के शवों को एक अज्ञात स्थान पर दफना दिया गया. इससे पहले मंगलवार को मिसराता के गोदाम क्षेत्र के फ्रीजर से सभी शवों को निकाल लिया गया. यह जानकारी एक सुरक्षाकर्मी ने दी. स्थानीय सैन्य प्रवक्ता इब्राहिम बेटलमाल ने कहा था कि शवों को आज दफनाया जा सकता है. उन्होंने बताया था कि तीनों शवों को गोपनीय स्थानों पर दफनाया जाएगा ताकि बदले की भावना से इनकी कब्रों से कोई छेड़छाड़ न की जा सके. शवों को फ्रीजर से निकाले जाने के बारे में पूछने पर बेटलमाल ने कहा कि उसे दफनाए जाने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है.