मध्य प्रदेश के सतना जिले में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चार डकैतों को मार गिराया है. मारे गए डकैतों में दो पर हजारों का इनाम था.
वहीं डकैतों द्वारा अपहृत किए गए व्यापारी पुत्र को मुक्त करा लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सुरेश पटेल उर्फ बिलखड़िया गिरोह ने एक व्यापारी के बेटे वीरेंद्र साहू का दो जून को अपहरण किया था और फिरौती के तौर पर छह लाख रुपये की रकम मांगी थी.
साथ ही सात जून तक फिरौती की रकम न मिलने पर अपहृत व्यापारी पुत्र की हत्या करने की धमकी दी थी. रीवा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक गाजी राम मीणा ने बताया है कि सतना जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के जंगल में बलखड़िया गिरोह के डेरा डाले होने की सूचना मिली.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार की रात को डकैत गिरोह को घेर लिया. गुरुवार की सुबह पुलिस का डकैतों से आमना-सामना हुआ.
पुलिस ने डकैतों को चेतावनी देते हुए समर्पण के लिए कहा. डकैतों ने समर्पण की बजाय गोलीबारी कर दी.
मीणा के मुताबिक इस मुठभेड़ में बलखड़िया गिरोह के चार डकैत राजा मवासी, राम नरेश कमलेश और नत्थू मवासी मारे गए हैं. इनमें से राजा व राम नरेश उत्तर प्रदेश के कर्बी जिले के निवासी हैं.
इन दोनों पर 15-15 हजार के इनाम थे. साथ ही इनके खिलाफ मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में मामले दर्ज है.
पुलिस को मौके से बंदूकें व कारतूस व अन्य सामग्री भी मिली है. पुलिस ने अपहृत वीरेंद्र को मुक्त करा लिया है. इस मुठभेड़ में पुलिस जवान भी घायल हुए.