कौन कहता है कि जानवर बेवकूफ होते हैं और अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते? अब ब्रिटेन के इस कुत्ते को ही ले लीजिए जिसने आपात सेवा को फोन लगाकर अपनी जान बचाई.
‘द सन’ की खबर में बताया गया कि वेस्ट यॉर्कशार में बसेट हाउंड नस्ल का जॉर्ज नाम का कुत्ता फोन के तार में इस कदर उलझ गया कि उसका दम घुटने लगा.
दो साल का यह पिल्ला किसी तरह 999 दबाकर आपात सेवा को फोन लगाने में सफल रहा.
फोन पर गहरी सांसों की आवाज से चौकन्ने आपात सेवा अधिकारियों ने उस घर के पते पर पुलिस भेजा. उन्हें लगा कि कोई निढाल हो गया है या हमला किया गया है.
घटना के वक्त जॉर्ज के मालिक स्टीव ब्राउन और उनकी बेटी लाइदिया घर पर नहीं थे. पुलिस उनके घर के दरवाजे को तोड़ने की तैयारी कर रही थी, इसी बीच एक पड़ोसी ने पुलिस को घर की चाभी लाकर दी.