scorecardresearch
 

कुत्ते भी सहम जाते हैं डॉक्टर का सफेद कोट देखकर

डॉक्टरों के कोट को देखकर इंसानों की धड़कन ही नहीं बढ़ती बल्कि हाल में किये गये एक अध्ययन में कहा गया है कि कुत्तों का भी रक्तचाप पशुओं के चिकित्सक की झक सफेद ड्रेस को देखकर बढ़ जाता है.

Advertisement
X

डॉक्टरों के कोट को देखकर इंसानों की धड़कन ही नहीं बढ़ती बल्कि हाल में किये गये एक अध्ययन में कहा गया है कि कुत्तों का भी रक्तचाप पशुओं के चिकित्सक की झक सफेद ड्रेस को देखकर बढ़ जाता है.

अपने अध्ययन में अनुसंधानियों ने पाया कि पशुओं के अस्पताल में पहुंचने पर तनाव के कारण ग्रेहाउंड जैसे मजबूत कुत्ते का भी रक्तचाप बढ़ जाता है.

‘जर्नल ऑफ वेटेरिनरी इंटरनल मेडिसिन’ के ताजा अंक में कहा गया है, ‘कुत्तों में रक्तचाप की अधिकतम संख्या, जिसे औसत सिस्टोलिक धमनी दबाव भी कहा जाता है, घर की तुलना में पशु चिकित्सालय पहुंचने पर 30 अंक अधिक हो गयी.’

Advertisement
Advertisement