scorecardresearch
 

लेह में कुत्तों ने बचाई लोगों की जान

कहते हैं कि कुत्ता इंसान का सबसे वफादार जानवर है. इसकी बानगी नजर आई लेह में आई तबाही में. लोगों की माने तो बादल फटने से पहले कुत्तों ने रात में रो-रोकर लोगों को तबाही की आहट से आगाह किया था.

Advertisement
X

कहते हैं कि कुत्ता इंसान का सबसे वफादार जानवर है. इसकी बानगी नजर आई लेह में आई तबाही में. लोगों की माने तो बादल फटने से पहले कुत्तों ने रात में रो-रोकर लोगों को तबाही की आहट से आगाह किया था.

जब आसमान से होने वाली थी आफत की बरसात, तब बेजुबान कुत्तों ने अपने तरीके से चेतावनी देने की पूरी कोशिश की थी. लोगों को इसका अहसास बाद में हुआ कि तबाही वाली रात को कुत्तों के जोर-जोर से रोने की आवाजें आ रही थीं.

लोगों का कहना है कि कुत्तों के बुरी तरह रोने की आवाज से उनकी नींद टूट गई और वो जान बचाने में कामयाब रहे.

इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब जानवरों को प्राकृतिक आपदाओं की आहट मिल जाती है. अब भी मलबों के नीचे दबे लोगों को ढूंढने में खोजी दल के साथ कुत्ते भी हैं.

Advertisement
Advertisement