scorecardresearch
 

मोबाइल बताएगा आप यौन रोगी है या नहीं

जल्द ही आपके हाथों में एक ऐसा मोबाइल फोन होगा जो आपको यह भी बताएगा कि आप यौन रोग से ग्रस्त हैं या नहीं.

Advertisement
X

जल्द ही आपके हाथों में एक ऐसा मोबाइल फोन होगा जिससे न केवल आप बातें कर सकेंगे, बल्कि यह आपको यह भी बताएगा कि आप यौन रोग से ग्रस्त हैं या नहीं.

लंदन विश्वविद्यालय की एक टीम इस नए मोबाइल एप्लिकेशन को अंतिम रूप देने में जुटी है, जो खुद-ब-खुद आपके मूत्र के नमूने की जांच करके यौन चिकित्सक से आपकी बैठक भी फिक्स कर देगा.

मोबाइल में गर्भधारण परीक्षण वाले उपकरण की तरह का एक यंत्र लगा होगा जिसपर मोबाइलधारक को मूत्र करना होगा जिसे बाद में मोबाइल या कंप्यूटर से जोड़ा जाएगा और यौन रोगों की पड़ताल की जाएगी.

डेली मेल ऑनलाइन के मुताबिक, यह यंत्र रोग की पड़ताल कर उसके इलाज के तरीके भी सुझाएगा. 57 लाख पाउंड की इस परियोजना का नाम ईएसटीआई-2 है. इसमें नैनो तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

परियोजना के अगुवा डॉ. तारिक सादिक ने बताया कि मोबाइल फोन ने हमारी जिंदगी को बदला है और इम इसके माध्यम से यौन रोग की पड़ताल और नियंत्रण का रास्ता तलाश रहे हैं.

Advertisement
Advertisement