दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को कहा कि इसकी अधिकतम यात्री संख्या 22 लाख तक जा पहुंची है. मेट्रो के एक बयान के मुताबिक मेट्रो रेलगाड़ियों में बुधवार को रिकॉर्ड 21,95,999 यात्रियों ने सफर किया. इससे पहले 23 जुलाई रिकॉर्ड 21,26,763 यात्री संख्या दर्ज की गई थी.
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक अप्रैल में अधिकतम यात्री संख्या 17.33 लाख दर्ज की गई थी.
बुधवार को ब्लूलाइन (द्वारका-नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली) पर कुल यात्री संख्या 8,47,022 थी, जबकि येलो लाइन (जहांगीरपुरी-हूडा सिटी सेंटर) पर कुल यात्री संख्या 7,76,699 रही. रेड लाइन (रिठाला-दिलशाद गार्डन) पर तीन लाख लोगों ने यात्रा की. मेट्रो रेलगाड़ियों में आमतौर पर रक्षा बंधन के दिन काफी भीड़ होती है.
आम तौर पर दोपहर 12.30 बजे से 4.30 बजे के कम व्यस्त समय में 20 रेलगाड़ियों को मार्ग से हटा दिया जाता है लेकिन एक अधिकारी ने बताया कि त्यौहार के कारण इनका संचालन जारी रखा गया है.