scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो ट्रेन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

आधुनिकता के प्रतीक- मेट्रो ट्रेन में आज एक महिला ने शिशु को जन्म दिया.

Advertisement
X
मेट्रो
मेट्रो

आधुनिकता के प्रतीक- मेट्रो ट्रेन में आज एक महिला ने शिशु को जन्म दिया.

फरीदाबाद की रहने वाली जूली देवी रविवार सुबह केंद्रीय सचिवालय जाने वाली मेट्रो ट्रेन से जा रही थी. ट्रेन में ही उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. जब मेट्रो ट्रेन केंद्रीय सचिवालय पहुंचने वाली थी, तब उसने सात बजकर 28 मिनट पर बालिका शिशु को जन्म दिया. दरअसल जूली को उसके पति भर्ती कराने सफदरजंग अस्पताल ले जा रहे थे.

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा है कि तुरंत मां और बच्ची को समीप के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दयाल ने बताया कि मेट्रो प्रमुख मंगू सिंह ने घोषणा की कि अस्पताल में जूली के परिवार को जो भी खर्च आएगा, उसका वहन दिल्ली मेट्रो करेगी.

बच्ची के लिए नर्सरी की अनुपलब्धता प्रारंभ में चिंता का विषय था, लेकिन मेट्रो कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया और बच्ची को भर्ती में उसका सहयोग मांगा.

Advertisement

दयाल ने कहा, ‘अस्पताल प्रशासन सभी आवश्यक मदद प्रदान करने के लिए बढ़-चढ़कर काम किया.’ माता और बच्ची दोनों अच्छी हैं.

Advertisement
Advertisement