scorecardresearch
 

राखी के दिन मेट्रो लगा रही है 160 से अधिक फेरे

रक्षा बंधन के अवसर पर राखी भारी भीड़ उमड़ने के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो 160 से ज्यादा अतिरिक्त फेरे लगा रही है और यात्रियों की सहुलियत के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है.

Advertisement
X

रक्षा बंधन के अवसर पर राखी भारी भीड़ उमड़ने के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो 160 से ज्यादा अतिरिक्त फेरे लगा रही है और यात्रियों की सहुलियत के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है.

गुरूवार को सुबह आठ बजे से साढे आठ बजे रात तक ट्रेनें पीक ऑवर फ्रीक्वेंसी के हिसाब से ही दौड़ रही है. कुल 160 से ज्यादा फेरों से मेट्रो कल करीब 2900 फेरे लगाएगी.

डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बुधवार को बताया था कि लोगों की सहायता और उन्हें गाइड करने के लिए और ज्यादा ग्राहक सहायता एजेंट्स तैनात किए जाएंगे.

दिलशाद गार्डेन, शहादरा, वेलकम, सीलमपुर, शास्त्रीपार्क, पीतमपुरा, रोहिणी पूर्व, रोहिणी पश्चिम, रिठाला, जहांगीर पुरी, आदर्शनगर, जीटीबी नगर और यमुना बैंक जैसे स्टेशनों पर अतिरिक्त सीएफए तैनात किए जाएंगे. मेट्रो टिकट कर्मचारियों की संख्या भी बढायी जाएगी.

Advertisement

रक्षा बंधन के दिन दिल्ली मेट्रो में काफी ज्यादा भीड़ बढ़ जाती है. पिछले साल राखी पर मेट्रो से करीब 17 लाख लोगों ने सफर किया था.

Advertisement
Advertisement