मध्यप्रदेश सरकार के ‘मध्यप्रदेश बनाओ अभियान’ के जवाब में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने वर्ष 2012 में ‘मध्यप्रदेश बचाओ अभियान’ चलाने का ऐलान करते हुए खाद, बिजली, सड़क की समस्या, भ्रष्टाचार और कमजोर वर्गों पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में नौ जनवरी को ‘जेल भरो’ आंदोलन की रणनीति बनाई है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ ने प्रदेश पदाधिकारियों एवं मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों की बैठक में कहा कि कांग्रेस ने वर्ष दो हजार बारह को मध्यप्रदेश बचाओ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि खाद की किल्लत और कालाबाजारी, बिजली संकट, खस्ताहाल सड़कें, बढ़ता भ्रष्टाचार और कमजोर वर्गों पर अत्याचार के विरोध में पार्टी नौ जनवरी को समूचे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन छेड़ेगी. बैठक में पार्टी महासचिव और मध्यप्रदेश मामलों के प्रभारी बी के हरिप्रसाद, सचिव ताराचंद भगौरा और विजयलक्ष्मी साधो भी मौजूद थीं.