उड़ीसा के सांसद हेमानंद बिस्वाल पर गोली मारने की कोशिश की गई है. यह घटना आज सुबह 4 बजे उनके दिल्ली स्थित निवास स्थान की है. सांसद को उनके घर में घुस कर मारने की कोशिश की गई है. हेमानंद बिस्वाल उड़ीसा के सुंदरगढ़ से कांग्रेस के सांसद हैं.
दिल्ली के सर्वाधिक सुरक्षित इलाके में स्थित सांसद निवास पर गोली चलने की घटना काफी चौंकाने वाली है. हमलावर हेमानंद बिस्वाल के घर में घुसकर उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका. हमलावर का नाम प्रभात कुमार शर्मा बताया जा रहा है. पुलिस को अभी इसकी जानकारी दी जा रही है और नामजद एफ आई आर दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है.
उड़ीसा के सांसद हेमानंद बिस्वाल को काफी कद्दावर नेता माना जाता हैं. घटना को लेकर जब हेमानंद बिस्वाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह अभी ऑस्कर फर्नांडिज से मिलकर आ रहे हैं तो वह पत्रकारों से खुद बात करेंगे.
हमारे संवाददाता से मिली खबर के अनुसार प्रभात कुमार शर्मा सांसद हेमानंद बिस्वाल के निजी सचिव रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि यह मामला 15 लाख रुपये के लेनदेन से संबंधित है. हालांकि सही जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
हेमानंद बिस्वाल उड़ीसा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हेमानंद पहली बार 7 दिसंबर, 1989 को उड़ीसा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए और 5 मार्च 1990 तक वहां के मुख्यमंत्री रहे. दूसरी बार हेमानंद 6 दिसंबर 1999 को उड़ीसा के मुख्यमंत्री बने और 5 मार्च 2000 तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहे. 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में सुंदरगढ़ से सांसद चुने गए.