scorecardresearch
 

सांसद हेमानंद बिस्‍वाल की हत्‍या की कोशिश के सबूत नहीं: पुलिस सूत्र

पुलिस सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है कि सांसद हेमानंद बिस्‍वाल की हत्‍या की कोशिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं. सूत्रों के अनुसार सांसद की शिकायत मनगढ़ंत बताई जा रही है.

Advertisement
X

पुलिस सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है कि सांसद हेमानंद बिस्‍वाल की हत्‍या की कोशिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं. सूत्रों के अनुसार सांसद की शिकायत मनगढ़ंत बताई जा रही है.

उधर मीडिया से बातचीत के दौरान हेमानंद बिस्‍वाल ने कहा कि प्रभात कुमार शर्मा कभी उनके साथ काम करता था लेकिन अब नहीं कर रहा है. उसने सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच मुझ पर पिस्‍तौल से मारने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा. सांसद के मुताबिक उसके पास दो पिस्‍तौल थें.

बिस्‍वाल के अनुसार प्रभात कुमार उनपर हमले की कोशिश में नाकाम रहने के बाद उनके घर से फरार हो गया. सांसद बिस्‍वाल ने मीडिया को बताया कि प्रभात कुमार उनके घर में मरम्‍मत का काम देखता था लेकिन वह घपला करने लगा तो उसे बाहर निकाल दिया गया. हेमानंद बिस्‍वाल ने बाताया कि वह उनके घर में जबरदस्‍ती रहने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस की मदद से ऐसा नहीं होने दिया.

सूत्रों की माने तो पुलिस उनके इस कहानी को मनगढ़ंत मान रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सांसद बिस्‍वाल पर हमला की कोशिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

Advertisement
Advertisement