scorecardresearch
 

अमित जेठवा मर्डर केस में सांसद के भतीजे शिवा सोलंकी गिरफ्तार

सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता अमित जेठवा हत्याकांड में जूनागढ से भाजपा सांसद दीनू सोलंकी के भतीजे शिवा सोलंकी को राजकोट से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X

सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता अमित जेठवा हत्याकांड में जूनागढ से भाजपा सांसद दीनू सोलंकी के भतीजे शिवा सोलंकी को राजकोट से गिरफ्तार किया गया है. अमित जेठवा हत्याकांड मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक ने पूछताछ के दौरान शिवा सोलंकी का नाम लिया था.

सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि शिवा सोलंकी ने अमित जेठवा की हत्या की सुपारी दी थी. आरोपी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने शिवा सोलंकी को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की एक महीने पहले हत्या कर दी गई थी. अमित गुजरात में अवैध खनन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे. इस सिलसिले में उन्होंने फॉरेस्ट विभाग के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में केस भी दर्ज करा रखा था.

Advertisement
Advertisement