नशे में धुत सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल ने शुक्रवार रात झारखंड के सरायकेला जिले में एक सहायक कमांडेट सहित अपने 6 सहयोगियों को अंधाधुंध गोलियां चलाकर मार डाला. बाद में उस कांस्टबेल को भी मार दिया गया.
सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ की 196 बटालियन का कांस्टेबल हरपिंदर सिंह बल के शिविर में संतरी की ड्यूटी कर रहा था. उसने शुक्रवार रात दस बजे अपने सहयोगियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
करीब चार घंटे तक चली गोलियों में सहायक कमांडेंट बिसाहू सिंह सहित उसके छह सहयोगी मारे गये. हरपिंदर द्वारा लगातार गोलियां चलाये जाने के कारण शिविर में मौजूद सीआरपीएफ कर्मियों ने देर रात 2 बजे उसे गोली मार दी. घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.