scorecardresearch
 

संचालन रणनीति में बदलाव करेगा सीआरपीएफ

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हाल ही में हुए नक्सली हमले में 75 जवानों को खोने के बाद सीआरपीएफ ने अपनी संचालन रणनीति में फेरबदल करने का फैसला किया है.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हाल ही में हुए नक्सली हमले में 75 जवानों को खोने के बाद सीआरपीएफ ने अपनी संचालन रणनीति में फेरबदल करने का फैसला किया है.

आधिकारिक सू़त्रों ने बताया कि इस कवायद में सीआरपीएफ में पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) नाम से एक नया पद उन सभी राज्यों में सृजित किया जाएगा, जहां पहले से ही नक्सलियों से लड़ने के लिए सीआरपीएफ तैनात है. उन्होंने बताया कि आईजीपी का काम सिर्फ नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियानों पर नजर रखने का होगा. वह किसी प्रकार के प्रशासनिक काम नहीं करेगा.

सूत्रों ने बताया कि आईजीपी की तैनाती का काम सबसे पहले झारखण्ड और छत्तीसगढ़ में किया जाएगा, जहां नक्सली समस्या पहले से काफी गंभीर स्थिति में पहुंच गई है. उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की व्यवस्था इससे पहले सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही की गई थी.

सूत्रों ने कहा कि काफी समय से एक ऐसे व्यक्ति की तलाश की जा रही थी, जो नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान का नेतृत्व करे. उन्होंने कहा कि नामों की घोषणा से पहले गृह मंत्रालय को इन अतिरिक्त पदों को सृजन करना होगा. इसके लिए अधिकारियों का फेरबदल का काम जल्द ही किया जा सकता है. सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों की सफलता को अन्य प्रभावित स्थानों पर दोहराने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.

Advertisement
Advertisement