scorecardresearch
 

नक्सल विरोधी अभियानों के लिए सीआरपीएफ में चार विशेष पद

दंतेवाड़ा हमले के बाद नक्सल विरोधी अभियानों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ में चार विशेष पदों का सृजन किया है.

Advertisement
X

दंतेवाड़ा हमले के बाद नक्सल विरोधी अभियानों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ में चार विशेष पदों का सृजन किया है. नयी व्यवस्था के तहत राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह को पश्चिम बंगाल में महानिरीक्षक (आईजी आपरेशंस) बनाया गया है.

सिंह को कोई प्रशासनिक कार्य नहीं दिया जाएगा और वह राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे. इसी प्रकार सीआरपीएफ के पूर्वी सेक्टर में आईजी नागेश्वर राव को उड़ीसा में अभियानों का जिम्मा सौंपा गया है.

सूत्रों के अनुसार झारखंड और छत्तीसढ़ के लिए भी ऐसी नियुक्तियां जल्दी ही होंगी. छह अप्रैल को दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद से ही माओवादियों के खिलाफ अभियानों में विशेषज्ञ अधिकारियों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. उस हमले में 76 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी थी.

ईएन राममोहन समिति ने उस घटना के दौरान समन्वय की कमी और मानक अभियान प्रक्रियाओं के उल्लंघन की बात की थी. इसके पहले जम्मू-कश्मीर ही ऐसा राज्य था जहां आईजी स्तर का एक अलग अधिकारी नियुक्त है.

Advertisement
Advertisement