बिहार के भोजपुर जिले में 1996 से 2000 के बीच पांच जातीय नरसंहारों को अंजाम देने के आरोपी भाकपा माले के पूर्व एरिया कमांडर को सहार थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधीक्षक एमआर नायक ने बताया कि भाकपा माले के पूर्व एरिया कमांडर भरोसा राम को सहार पुलिस ने ननौर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. सहार थाना क्षेत्र अंतर्गत नाढी गांव निवासी राम के खिलाफ पांच जातीय नरसंहारों को अंजाम देने सहित जिले में सात अन्य मामले दर्ज हैंऋ
उन्होंने बताया कि राम 2002 से फरार चल रहा था. वर्ष 2002 में जिले के नवादा थाना क्षेत्र से भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने पुलिस बल पर हमला कर उसे छुड़ा लिया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राम अगियांव से अजीमाबाद जा रहा है.