दक्षिणी अफगानिस्तान के अशांत हेलमंड प्रांत में हुए विस्फोट में एक ब्रिटिश सैनिक की मौत हो गयी है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह विस्फोट उस वक्त हुआ जब फर्स्ट बटालियन द प्रिसं ऑफ वेल्स की रॉयल रेजिमेंट का एक सैनिक अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बल के साथ नहर-ए-सराज इलाके में गश्त लगा रहा था.
हेलमंड में टास्क फोर्स के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गोर्डन मैकेनजी ने बताया कि मृतक सैनिक के परिवार वालों के प्रति दुख की इस घड़ी में हमारी पूरी सहानुभूति है और हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं. सैनिक के परिवार को इस घटना की सूचना दे दी गयी है.
अक्टूबर 2001 में शुरू हुए सैन्य अभियान के बाद से अब तक 389 ब्रिटिश सैनिकों की मौत हो गयी है. इन सैनिकों में से कम से कम 344 सैनिक लड़ाई में मारे गये हैं. इस साल मरने वाले सैनिकों की संख्या 41 हो गयी है.
अफगानिस्तान में ब्रिटेन ने लगभग 9500 सैनिकों को तैनात कर रखा है जिसकी संख्या नाटो के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल में दूसरी है. इन सैनिकों का आधार शिविर मध्य हेलमंड में है जो तालिबानी लड़ाकूओं से युद्ध कर रहे हैं और स्थानीय सुरक्षा बलों को प्रशिक्षित कर रहे हैं.