scorecardresearch
 

भारत में जल्द ही मोबाइल पर उपलब्ध होंगे उड़ानों के बोर्डिंग पास

देशभर के विमान यात्रियों को अब जल्द ही बोर्डिंग पास सीधा उनके मोबाइल फोन पर भेजा जा सकता है.

Advertisement
X

देशभर के विमान यात्रियों को अब जल्द ही बोर्डिंग पास सीधा उनके मोबाइल फोन पर भेजा जा सकता है.

हवाई परिवहन संचार और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता कंपनी सीता (एसआईटीए) की एयरलाइन और अन्य संबद्ध एजेंसियों से पैसेंजर वेब चेक इन आवेदन को लागू करने के लिए बातचीत चल रही है जो लोगों को उनके मोबाइल फोन पर सीधे भेजे गए इलेक्ट्रॉनिक बोर्डिंग पास के जरिए विमान पर सवार होने की अनुमति देगा.

सीता के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एवं रिलेशनशिप मैनेजमेंट) पीटर कनिंघन ने बताया, ‘पैसेंजर वेब चेक इन आवेदन समेत हमारी अन्य मोबाइल प्रौद्योगिकी को लागू करने के लिए एयरलाइन और हवाई अड्डों के साथ बातचीत चल रही है.’ पैसेंजर वेब चेक इन आवेदन यात्रियों को अपना बोर्डिंग पास मोबाइल फोन पर डाउनलोड करने की अनुमति देता है. उड़ान का टिकट बुक करने के बाद यात्रियों के मोबाइल फोन पर एक सुरक्षित लिंक भेज दिया जाता है जिससे इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement

कनिंघम ने कहा, ‘मोबाइल उपकरणों और आधुनिक संचार प्रौद्योगिकी से जोड़ना एयरलाइन और हवाईअड्डाकर्मियों की उत्पादकता को बढ़ाएगा और उन्हें अपना काम तेजी से और कारगर तरीके से करने में सक्षम बनाएगा.’ अमेरिकन एयरलाइंस, कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस और ब्रिटिश एयरवेज समेत कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों में मोबाइल बोर्डिंग पास प्रणाली पहले से ही लागू है.

Advertisement
Advertisement