scorecardresearch
 

मोबाइल कॉल दरें और बढ़ सकती है: सुनील मित्तल

भारती एयरटेल ने मोबाइल कॉल की दरों में निकट भविष्य में और बढ़ोतरी का संकेत दिया है. कंपनी ने अभी कुछ ही समय पहले अपनी कई योजनाओं पर कॉल दरों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है.

Advertisement
X

भारती एयरटेल ने मोबाइल कॉल की दरों में निकट भविष्य में और बढ़ोतरी का संकेत दिया है. कंपनी ने अभी कुछ ही समय पहले अपनी कई योजनाओं पर कॉल दरों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है.

भारती समूह के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक सुनील मित्तल ने कहा, ‘कंपनियों पर भारी दबाव होगा क्योंकि उन्हें ग्रामीण बाजारों और सस्ती सेवा लेने वाले ग्राहकों को भी सेवा देनी होगी जो सिर्फ वायस कॉल और एसएमएस ही करते हैं.’ मित्तल ने संवाददाताओं से कहा कि निकट भविष्य में कॉल दरों में अच्छी खासी बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है.

उन्होंने कहा कि शुल्क में बढ़ोतरी जरूरी है ताकि कंपनी की ग्रामीण इलाकों में परिचालन से होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सके क्योंकि परिचालन खर्च बहुत बढ़ गया है. हाल के वर्षों में भारत में मोबाइलफोन सेवाओं की दरें सबसे कम रही हैं और कुछ कंपनियों ने प्रति सेंकेड की पल्स की कॉल आधा पैसे की दर पर और कुछ एक पैसा प्रति सेकेंड की दर से सेवाएं दे रही है.

Advertisement

बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच ऊंची परिचालन लागत और कम शुल्क के कारण ज्यादातर परिचालकों की आय पर दबाव पड़ा है. हर सर्कल में 12-14 कंपनियां सेवा प्रदान करती हैं और सब की सब मोबाइल टेलीफोनी बाजार में बड़ी बाजार हिस्सेदारी पर निगाह रखे हुए है.

पिछले महीने एयरटेल, वोडाफोन एस्सार, टाटा डोकोमो और रिलायंस कम्यूनिकेशंस जैसी प्रमुख कंपनियां ने शुल्कों में बढ़ोतरी की थी और कुछ योजनाओं में तो 20 फीसद तक की बढ़ोतरी की थी.

Advertisement
Advertisement