सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एपल के आईफोन और एंड्रॉयड उपकरणों के लिए ‘मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन’ शुरू की है.
पढ़ें: फेसबुक के ‘दीवानों’ की संख्या पहुंची 75 करोड़ के पार
फेसबुक के इंजीनियर लुसी झांग ने बताया कि फेसबुक मैसेंजर की सहायता से न केवल फेसबुक के दोस्तों बल्कि उपयोगकर्ता की टेलीफोन संपर्क सूची में शामिल अन्य लोगों को भी संदेश भेजा जा सकेगा.
झांग ने अपने ब्लॉग पोस्ट में मैसेंजर की खूबियों को बताया है.
पढ़ें: अब फेसबुक पर मिलें गणेश, हनुमान से
उन्होंने कहा, ‘आप कहीं बाहर जाते हैं तो बहुत से लोगों के साथ समन्वय स्थापित करना परेशानी का कारण बन सकता है खासतौर पर उस समय जब आखिरी वक्त में योजना में बदलाव हो.’
झांग ने बताया, ‘इस मैसेंजर की सहायता से आप समूह में एकसाथ सभी से संदेशों का आदान प्रदान कर सकते हैं.’