scorecardresearch
 

बिहार: नीतीश के सुशासन में बच्‍चे पर जुल्‍म

बिहार के सहरसा में पंखा चुराने के आरोप में सत्ताधारी जेडीयू के नेता ने एक बच्चे पर जुल्म की सारी सीमाएं तोड़ डाली. सहरसा में 13 साल के एक बच्चे पर चोरी का इल्ज़ाम लगाकर उसके साथ हैवानों जैसा सलूक किया गया.

Advertisement
X

बिहार के सहरसा में पंखा चुराने के आरोप में सत्ताधारी जेडीयू के नेता ने एक बच्चे पर जुल्म की सारी सीमाएं तोड़ डाली. सहरसा में 13 साल के एक बच्चे पर चोरी का इल्ज़ाम लगाकर उसके साथ हैवानों जैसा सलूक किया गया.

बच्चे को लाठी डंडों से पीटा गया फिर उसके पांव में कील ठोंक दी गई और गर्दन में रस्सी बांधकर खंभे में लटका दिया गया. मामला सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर का है. पुलिस ने मौके प़र पहुंचकर बच्चे को आज़ाद कराया लेकिन जब केस दर्ज करने की बात आई तो सबसे पहले पुलिस ने बच्चे के ख़िलाफ़ चोरी का केस दर्ज किया. जब बच्चे के परिजनों ने हंगामा किया तब जाकर दुकान मालिक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ.

इस घटना से बिहार की सत्तारुढ़ जेडीयू मुश्किल में पड़ गई है. पार्टी ने आनन-फानन मे आरोपी नेता को सस्पेंड कर दिया. आरोपी चंद्रमणि भगत का कहना है की उसने बच्चे को नहीं मारा. भीड़ ने चोर को पकड़ा और पीटा. उसने तो पुलिस बुलाकर पंखा चुराने वाले को उसके हवाले किया है.

Advertisement

सहरसा में बच्चे पर जुल्म की घटना पर जेडीयू ने सफाई दी है. उसने बच्चे पर हुए अमानवीय व्यवहार के लिए पार्टी को जिम्मेदार ठहराने को गलत बताया है. पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर भी पलटवार किया.

Advertisement
Advertisement