scorecardresearch
 

भाजपा एमपी में राजनीतिक स्थिरता देने वाली पार्टी: झा

मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष प्रभात झा ने रविवार को कहा कि अब धीरे धीरे उनका दल प्रदेश में राजनीतिक स्थिरता देने वाला दल बनता जा रहा है.

Advertisement
X
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष प्रभात झा ने रविवार को कहा कि अब धीरे धीरे उनका दल प्रदेश में राजनीतिक स्थिरता देने वाला दल बनता जा रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2000 में कांग्रेस कहा करती थी कि उन का दल कभी भी राजनीतिक स्थिरता नहीं दे सकता पर अब हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं.

झा ने कहा कि वे ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भाजपा ने मध्यप्रदेश में साल 2003 और 2008 में दो बार लगातार हुये विधान सभा चुनाव बहुत ही आराम से जीते थे.

उन्होंने कहा कि इन दोनों चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस को शिकस्त देकर प्रदेश में सत्ता हासिल की थी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह स्थायित्व जो भाजपा ने दिया है वह प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी की ग्वालियर में सोमवार से प्रारंभ होने वाली दो दिवसीय बैठक में चर्चा का प्रमुख बिंदु होगा.

Advertisement

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में कांग्रेस का नेतृत्व कहीं से जरा भी ठीक नहीं हैं. झा ने कहा कि ऐसा वे इसलिये कह रहे हैं क्योंकि मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और विधान सभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह दोनों का कोई खास स्तर नहीं है.

उन्होंने कहा कि भूरिया केवल झाबुआ जिले के नेता हैं जब कि सिंह सिर्फ अपने सीधी जिले के नेता हैं.

झा ने कहा कि कहीं से भी इन दोनों को प्रदेश स्तर का नेता नहीं माना जा सकता है.

झा ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा 2013 में मध्यप्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव जीत कर इन्हें जीतने की तिकड़ी बना डालेगी.

Advertisement
Advertisement