कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वह मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष प्रभात झा से कहीं बेहतर हिन्दू हैं.
अपने निवास पर आज उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वे झा से बेहतर हिन्दू हैं और इसके लिए उनको झा से किसी भी प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं हैं.
जब उनसे यह कहा गया कि विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल ने उन्हें ‘पागल’ करार दिया है तो उन्होंने कहा कि ऐसा आरोप लगाने के पहले सिंघल को खुद अपने दिमाग की जांच करानी चाहिये.
यह पूछे जाने पर कि उनके संघ के बारे में क्या विचार है तो उन्होंने कहा कि वह संघ के बारे में इतना कह चुके हैं कि उन्हें उसके बारे में कुछ भी और कहने की जरुरत नहीं हैं.
हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि संघ ऐसी संस्था है जो चोरों से चोरी करने के लिए कहती है और कोतवाल से उन्हें पकडने की बात करती है.